Advertisement

मदरसों में टीईटी के माध्यम से हो बहाली

किशनगंज। मदरसों में शिक्षकों के अभाव से बच्चों के पठन-पाठन पर इसका बुरा असर पर रहा है। विषयवार शिक्षकों के नहीं होने से बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मदरसा महियारपुर, तेघरिया, फूलबाड़ी, रहमतपाड़ा-मस्जिदगढ़, डलिया एवं चुनामारी सहित कई मदरसों में वर्षों से शिक्षकों का पद रिक्त है। लेकिन शिक्षक बहाली के दिशा में मदरसा प्रबंध कमेटी की ओर पहल नहीं की जा रही है। इस संबंध में जिप प्रतिनिधि सरवर आलम का कहना है कि मदरसा के संचालन में मदरसा प्रबंध कमेटी ही सर्वोपरि होता है। शिक्षकों की बहाली में भी मदरसा प्रबंध कमेटी की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में कमेटी के द्वारा मनमानी कर अपने ही लोगों की बहाली कर देते हैं। जिससे योग्य उम्मीदवार बहाली से वंचित रहा जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व मदरसा बोर्ड पटना से मांग है कि मदरसों में भी टीईटी के माध्यम से बहाली प्रकिया को पूरा किया जाए। जिससे की गरीब व मेघावी छात्र लाभान्वित हो सके।

UPTET news

Blogger templates