जासं, सिवान: जिले में अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए
मांगी गई रिक्ति नहीं देने वाले 11 हेडमास्टरों पर डीईओ चंद्रशेखर राय ने
शोकॉज किया है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर सूची जमा करने का निर्देश जारी
करते हुए सूची देने में हुए विलंब का जवाब देने को कहा है।
कहा है कि निर्धारित समय के अंदर शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची व शोकॉज का जवाब नहीं देने वाले हेडमास्टरों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसमें पब्लिक हाईस्कूल सहुली, लोकमान्य तिलक हाईस्कूल गुठनी, हरेराम ब्रह्मचारी हाईस्कूल गंगपुर, हाईस्कूल चैनपुर, लालबहादुर हाईस्कूल बगौरा, प्रेमचंद हाईस्कूल सरारी, राजेंद्र कुष्ठ सेवाश्रम प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल मैरवा, प्रोजेक्ट हाईस्कूल भदाय, देवराहा बाबा पोजेक्ट हाईस्कूल पंचबेनिया, युदशाह प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल भगवानपुरहाट का नाम शामिल हैं। गौरतलब हो कि जिले के हाईस्कूलों में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के शेष पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है। रिक्ति नहीं मिलने के चलते बहाली की प्रक्रिया बाधित है। इससे छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है।
कहा है कि निर्धारित समय के अंदर शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची व शोकॉज का जवाब नहीं देने वाले हेडमास्टरों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसमें पब्लिक हाईस्कूल सहुली, लोकमान्य तिलक हाईस्कूल गुठनी, हरेराम ब्रह्मचारी हाईस्कूल गंगपुर, हाईस्कूल चैनपुर, लालबहादुर हाईस्कूल बगौरा, प्रेमचंद हाईस्कूल सरारी, राजेंद्र कुष्ठ सेवाश्रम प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल मैरवा, प्रोजेक्ट हाईस्कूल भदाय, देवराहा बाबा पोजेक्ट हाईस्कूल पंचबेनिया, युदशाह प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल भगवानपुरहाट का नाम शामिल हैं। गौरतलब हो कि जिले के हाईस्कूलों में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के शेष पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है। रिक्ति नहीं मिलने के चलते बहाली की प्रक्रिया बाधित है। इससे छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है।