सीवान|डीपीओ ने शिक्षको की प्रोन्नति सह पदस्थापन में हुई गड़बड़ी के निराकरण
के लिए आपत्ति दर्ज करने का आदेश दिया था। कहा गया था कि एक सप्ताह में
आपत्ति का निस्तारण कर दिया जाएगा।
परंतु, एक माह गुजरने के बाद भी निराकरण नहीं किया गया है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह व जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर”टीपू”ने कहा है कि पदाधिकारी शिक्षकों को उच्चाधिकारी के समक्ष जाने से रोकने की रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा है कि शिक्षको से अपील है कि 14 दिसम्बर से पूर्व अपना आपत्ति आरडीडीई कार्यालय, छपरा में दर्ज करा अपनी हक़ निश्चित रूप से मांगे।
परंतु, एक माह गुजरने के बाद भी निराकरण नहीं किया गया है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह व जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर”टीपू”ने कहा है कि पदाधिकारी शिक्षकों को उच्चाधिकारी के समक्ष जाने से रोकने की रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा है कि शिक्षको से अपील है कि 14 दिसम्बर से पूर्व अपना आपत्ति आरडीडीई कार्यालय, छपरा में दर्ज करा अपनी हक़ निश्चित रूप से मांगे।