Advertisement

बिहार: शिक्षकों की बहाली में धांधली, अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल

अररिया: जिले के मदरसा में शिक्षकों की बहाली में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. अभ्यर्थी ने मदरसा के सेक्रेटरी पर रुपए लेकर बहाल करने का आरोप लगाया है. जिससे ग्रामीण और अभ्यर्थी नाराज हैं.

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित पैकटोला पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के मदरसा जियाउल उलूम मदरसा संख्या 404 में दो शिक्षकों की बहाली होनी है. ग्रामीणों का आरोप है कि मदरसा के सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद गुलाम मुज्तबा के बड़े भाई अपने करीबी लोगों से कुछ पैसा लेकर मदरसे में उन्हें बहाल कर रहे हैं.

33 अभ्यर्थियों ने बहाली के लिए दिया था आवेदन
इस मदरसे में दो शिक्षकों की बहाली होनी है. जिसको लेकर कुल 33 अभ्यर्थियों ने बहाली के लिए आवेदन दिया था. लेकिन ग्रामीणों की मानें तो मदरसा के सेक्रेटरी के बड़े भाई पैसा लेकर लोगों को बहाल कर रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीण और अभ्यर्थियों ने मदरसा में जम कर बवाल काटा.

अभ्यर्थी का क्या है कहना
एक अभ्यर्थी ने मदरसा के सेक्रेटरी पर शिक्षक बहाली में धांधली का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि इससे पहले जो बहाली हुई थी, उस लिस्ट में मेरा नाम आ  चुका था. लेकिन मेरी बहाली इसलिए नहीं हुई क्योंकि मैं उनका करीबी नहीं था. उसने कहा कि पहले जांच कराई जाए, तब ही यह बहाली होगी.

मदरसे के मेंबर ने आरोपों को किया खारिज
इस मामले पर मदरसे के मेंबर ने कहा कि इन लोगों का आरोप गलत है. यहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. हालांकि, इस मसले पर मदरसे के एक शिक्षक ने इस आरोप को सही ठहराया है. लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से वह साफ इंकार कर दिया.

UPTET news

Blogger templates