Advertisement

प्रोन्नति को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक

बक्सर । दो दिनों की हड़ताल के बाद जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व से लंबित दो सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को शिक्षक आमरण अनशन पर बैठ गए।
इस दौरान शिक्षकों ने उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पुन: स्नातक प्रोन्नति देने और प्रवरण वेतनमान से संबंधित शिक्षकों के बकाए वेतनादि के भुगतान की मांग दोहराई। पहले दिन आमरण अनशन पर दो शिक्षक छटठू ¨सह एवं अंजनी कुमार बैठे हैं। शिक्षकों ने बताया कि आमरण अनशन से पूर्व उन लोगों ने दो दिनों तक धरना दिया। इस दौरान यह कहा गया था कि धरना चलने तक अंतिम सूची का प्रकाशन एवं प्रोन्नति नहीं दी जाती है तो अगले दिन से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरूआत की जाएगी। लेकिन शिक्षकों के धरना के दौरान विभाग का कोई प्रतिनिधि तक उनसे मुलाकात करने नहीं गया। ऐसे में मजबूर होकर शिक्षकों ने आमरण अनशन की शुरूआत की। शिक्षकों ने कहा कि अब यह अनशन दोनों मांगों की पूर्ति तक चलेगा। बता दें कि इन दो मांगों को लेकर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा वर्ष 2016 से ही आंदोलनरत है। इस बीच वर्ष 2018 के शुरुआत में जनवरी एवं फिर जून में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया था लेकिन विभाग ने एक नहीं सुनी और न ही कोई कार्य किया। विभाग द्वारा केवल झूठा आश्वासन दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि इस संबंध में संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी से मिलकर उनसे भी अपनी बात रखी है। मौके पर सुनील केशरी, सत्यदेव मिश्र, आलमगीर अंसारी, तारकेश्वर पांडेय, नागेन्द्र राय, राजेन्द्र पांडेय, हरेन्द्र प्रसाद, चंद्रदेव ¨सह, देवपूजन ¨सह, शिवशंकर प्रसाद, धीरेन्द्र ¨सह, राधाकिशुन ¨सह, रामविलास प्रसाद, अजय ¨सह, गोपालजी यादव, पंकज कुमार, कुलवंत कुमार, सिद्धनाथ ¨सह, राजकुमार राय, विनय कुमार आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates