बांका। लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम के साथ वीवीपैट के उपयोग को लेकर
शिक्षकों का सभा भवन में प्रशिक्षण बीडीओ अभिनव भारती की मौजूदगी में
बुधवार को हुआ।
उपस्थित प्रशिक्षक मध्य विद्यालय गचिया के प्रधानाध्ययापक र¨वद्र भगत, इरशाद अंशारी, शंभू मंडल आदि ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर मतदाता अपने डाले गए वोट को देख पाएंगे। एक पर्ची के माध्यम से मतदाता देख सकेंगे कि उसने किस दल या प्रत्याशी को वोट दिया। इसी जागरूकता को लेकर यह प्रशिक्षण सभी विद्यालय के शिक्षकों के अलावा तमाम कर्मियों, जनवितरण प्रणाली विक्रेता, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड, पंच, आशा कार्यकर्ता, सेविका को अलग अलग दी जानी है। प्रशिक्षण में ईवीएम के दो यूनिट कंट्रोल एवं वायलेट यूनिट की जानकारी देते हुए भीभीपैट के साथ जोड़कर चलाने की बात बताई गई। वहीं ईवीएम के चार भागों डिस्प्ले सेक्शन, केन्टीडे सेक्शन, रिजल्ट एवं बैलेट सेक्शन की भी जानकारी दी गई। जब भी वो¨टग के दौरान मशीन को भीभी पैट से जोड़ना हो, इससे पूर्व सभी मशीनों का स्वीच ऑफ कर जोड़ने की बात कही गई। वहीं मशीन से छेड़छाड़ नहीं करने की जानकारी दी गई।
उपस्थित प्रशिक्षक मध्य विद्यालय गचिया के प्रधानाध्ययापक र¨वद्र भगत, इरशाद अंशारी, शंभू मंडल आदि ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर मतदाता अपने डाले गए वोट को देख पाएंगे। एक पर्ची के माध्यम से मतदाता देख सकेंगे कि उसने किस दल या प्रत्याशी को वोट दिया। इसी जागरूकता को लेकर यह प्रशिक्षण सभी विद्यालय के शिक्षकों के अलावा तमाम कर्मियों, जनवितरण प्रणाली विक्रेता, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड, पंच, आशा कार्यकर्ता, सेविका को अलग अलग दी जानी है। प्रशिक्षण में ईवीएम के दो यूनिट कंट्रोल एवं वायलेट यूनिट की जानकारी देते हुए भीभीपैट के साथ जोड़कर चलाने की बात बताई गई। वहीं ईवीएम के चार भागों डिस्प्ले सेक्शन, केन्टीडे सेक्शन, रिजल्ट एवं बैलेट सेक्शन की भी जानकारी दी गई। जब भी वो¨टग के दौरान मशीन को भीभी पैट से जोड़ना हो, इससे पूर्व सभी मशीनों का स्वीच ऑफ कर जोड़ने की बात कही गई। वहीं मशीन से छेड़छाड़ नहीं करने की जानकारी दी गई।