Advertisement

प्रशासन के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं इंटर स्तरीय परीक्षा

बक्सर । शनिवार से प्रारंभ हो रही प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जिला प्रशासन के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी। हालांकि, प्रशासन ने इस अग्नि परीक्षा को लेकर कमर कस लिया है।
आयोग के निर्देश के अनुसार प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने कड़ी व्यवस्था में परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी की है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जाहिर हो इस परीक्षा में परीक्षार्थी को तीन टेक्स्ट बुक के सिवा कोई भी सामान लेकर अंदर नहीं जाना है। यहां तक कि वे अपने साथ कलम लेकर भी अंदर नहीं जा सकते हैं। कलम की व्यवस्था उन्हें परीक्षा केन्द्र के अंदर ही मिलेगी। डीपीओ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि परीक्षा में जूता-चप्पल पहनकर भी परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यही नहीं हाथ में घड़ी, कान में बाली और बाल में क्लिप तक लगाने की मनाही है। डीपीओ ने बताया कि तीन दिनों की इस परीक्षा में करीब 42 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला मुख्यालय में 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। करीब 6 सौ वीक्षक करेंगे परीक्षा में निगरानी

परीक्षा में 25 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षकों को लगाने की व्यवस्था की गई है। खास बात यह कि ये सभी वीक्षक बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक होंगे। डीपीओ ने बताया कि कुल करीब छह सौ वीक्षकों को परीक्षा में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीपीएससी वाले शिक्षकों की संख्या अगर कम पड़ती है तो उस परिस्थिति में टीईटी पास हाईस्कूल के शिक्षकों को लगाया जा सकता है। यहां बता दें कि नियोजित शिक्षकों ने इसको लेकर गुरुवार को विरोध जताया था। बगैर जांच किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं
परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर हर परीक्षार्थी की जांच की जाएगी। बगैर जांच किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में सख्ती का आलम यह है कि हर परीक्षा केन्द्र पर तीन-तीन दंडाधिकारी एवं तीन-तीन पुलिस पदाधिकारियों के साथ सशस्त्र एवं लाठी बल के पांच पुलिस के जवान एवं महिला पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा हर दो परीक्षा केन्द्र पर एक गश्ती दल को तैनात किया गया है। जबकि, हर चार परीक्षा केन्द्र पर एक उड़नदस्ता दल को तैनात किया गया है। प्रतिदिन दो पालियों में होगा परीक्षा का आयोजन
परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों में होगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि इसकी अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। इसके तहत 8, 9 एवं 10 दिसंबर को तीनों दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से पौने बारह बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2 बजे से अपराह्न 4.15 बजे तक किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में तीनों दिन की टाइ¨मग यही होगी। हालांकि, परीक्षार्थियों को पहले ही केन्द्र पर पहुंचना होगा। सदर अनुमंडल के 15 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

प्रथम इंटर स्तरीय इस परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल में 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में इंदिरा उच्च विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली, आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार, के के मंडल महिला महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन, कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज, बी बी हाईस्कूल, एमवी कॉलेज, फाउंडेशन स्कूल, पीसी कॉलेज, एलबीटी कॉलेज, केएनएस कॉलेज एवं एमपी हाईस्कूल शामिल हैं। प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार से तीन दिवसीय परीक्षा प्रारंभ होगी। इसके लिए 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा पूरी तरह से कड़ी व्यवस्था के बीच कदाचाररहित माहौल में ली जाएगी।

प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आरएमएसए, बक्सर। 

UPTET news

Blogger templates