Advertisement

छात्रा को कमरे में अकेले बुलाकर शिक्षक करता था छेड़खानी, पोल खुलने पर मौके से हुआ फरार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते हैं कि उनकी सरकार में प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगा है। लेकिन महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे अपराधों से ये सभी दावे हवा-हवाई लग रहा हैं। दरअसल बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स ने गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करने का काम किया है।
एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ कई महीनों से छेड़खानी करता था। हालांकि जब यह मामल सामने आया तो शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गया है।
क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले के खानपुर मध्य विद्यालय फतेहपुर मे पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर आरोप है कि वह कई महीनों से एक छात्रा के साथ छेड़खानी करता था। वह किसी ने किसी बहाने से उसे अपने कमरे में बुलाता था और फिर छेड़खानी करता था। छात्रा शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर एक दिन अपने परिवार वालों को यह बात बता दी। इसके बाद नाराज परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि सूचना मिलते ही आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की है कि आरोपी शिक्षक पहले भी छात्रा से तीन बार छेड़खानी कर चुका है। जिसके बाद उसे समझाने का प्रयास भी किया गया था। लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और फिर से छेड़खानी करने लगा। पीड़ित लड़की के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और परिजनों को आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद ही आरोपी शिक्षके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Blogger templates