सीवान| जिले के सिसवन प्रखंड के बीईओ गुलाम सरवर ने सभी सीआसीसी व
हेडमास्टरों को अमान्य संस्था की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। बीईओ
ने अमान्य संस्था की सूची भी जारी कर दी है।
बीईओ ने अपने पत्रांक 486 में कहा है कि अमान्य संस्था की डिग्री पर कार्य करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करनी है। इसके लिए एक नवम्बर को भी सूची दी गई थी। बीईओ ने सिसवन के बीईओ से वर्षवार आवेदन पंजी, अंतिम मेघा सूची की छाया प्रति की मांग की है, ताकि उसकी जांच कर कार्रवाई की जा सके। प्रपत्र भी जारी किया है।
बीईओ ने अपने पत्रांक 486 में कहा है कि अमान्य संस्था की डिग्री पर कार्य करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करनी है। इसके लिए एक नवम्बर को भी सूची दी गई थी। बीईओ ने सिसवन के बीईओ से वर्षवार आवेदन पंजी, अंतिम मेघा सूची की छाया प्रति की मांग की है, ताकि उसकी जांच कर कार्रवाई की जा सके। प्रपत्र भी जारी किया है।