Advertisement

शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर लगाए गए रोक को विभाग ने लिया वापस

समस्तीपुर । पिछले तीन महीने से क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से हाईस्कूलों का कराए गए निरीक्षण एवं इस दौरान स्कूल से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के एक वेतन वृद्धि पर विभागीय रोक को वापस ले लिया गया है। यह कार्रवाई प्रभावित शिक्षकों के द्वारा उच्च न्यायालय में दायर किए गए मुकदमे के बाद लिया गया है।
जानकारी के अनुसार निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर पिछले तीन महीनों से लगातार क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूल आवंटित कर निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान ढेर सारे शिक्षक विद्यालय से गायब पाए गए। स्कूल से गायब मिले शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए एक वेतन वृद्धि को रोकने का आदेश दिया गया। इसको लेकर निदेशक ने पत्र निर्गत करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस आदेश के बाद प्रभावित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में इसको लेकर मुकदमा दायर कर दिया। कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से पूर्व में एक वेतन वृद्धि रोकने से संबंधित आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया। इसके बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि पूर्व में निर्गत पत्रांक 561 दिनांक 12 अक्टूबर 2018 से संबंधित पत्र को विभाग वापस लेती है। इसलिए इस मामले में कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक दें।

UPTET news

Blogger templates