Advertisement

हाजिरी बना विद्यालय से गायब मिले तीन शिक्षक

मोतिहारी । सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू ने गुरुवार को प्रखंड के हेमनछपरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़हरवा कला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के तीन शिक्षक उपस्थिति बनाकर गायब मिले। गायब शिक्षकों में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजू कुमारी भी शामिल थीं।
बाद में एसडीओ ने शिक्षकों से उपस्थिति पंजी मांगा। शिक्षकों को उपस्थिति पंजी लाने में आधा घंटा लग गया। इधर एसडीओ के आने की सूचना पर प्रधानाध्यापिका रंजू कुमारी एवं शिक्षक नीरज कुमार आनन फानन में विद्यालय पहुंचे। पूछने पर खाना खाने के लिए घर जाने की बात बताई। एसडीओ ने प्रधानाध्यापिका को फटकार लगाते हुए बीडीओ मीनू कुमारी को दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। हालांकि एक शिक्षक रामचंद्र राम गायब ही रहे। पूछने पर प्रधान शिक्षक ने बताया कि उपस्थिति बनाकर वह बैंक चले गए हैं। सदर एसडीओ ने इसे गंभीर विषय मानते हुए मौके पर उपस्थित बीडीओ को कार्रवाई का आदेश दिया। साथ ही बीइओ को भी दूरभाष पर विद्यालय का एमडीएम सहित सभी अभिलेखों की जांच कर शाम तक रिपोर्ट करने को कहा। विद्यालय में एमडीएम की स्थिति भी काफी खराब थी। वर्ग में जाकर शिक्षकों से विषय के बारे में पूछा तो उन्हें विषय का पता ही नहीं था। शिक्षिका कुंती नारायण ने एसडीओ के सवाल से बचने के लिए बच्चों में किताब के वितरण नहीं होने की बात कही। हालांकि प्रधान शिक्षक ने बताया कि किताब का वितरण हो चुका है।

UPTET news

Blogger templates