Advertisement

फर्जी टीईटी पर बहाल शिक्षकों की बढ़ने लगी बेचैनी

खगड़िया। फर्जी टीईटी पर बहाल शिक्षकों के बीच बेचैनी बढ़ने लगी है। सरकार द्वारा कई जिलों में फर्जी टीईटी पर बहाल सैकड़ों शिक्षकों का खुलासा होने बाद से जांच के आदेश दिए गए हैं। कई जिलों में थोक रूप से फर्जी शिक्षकों की नौकरी जा चुकी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कई कर्मियों पर भी गाज गिर चुकी है।
खगड़िया में भी टीईटी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों के कुंडली खंगालने के आदेश दिए गये थे। महीनों बाद प्रखंडों द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूची व टीईटी प्रमाण पत्र की छायाप्रति विभाग को उपलब्ध कराई गई है। सभी प्रमाण पत्रों को संग्रहित कर पटना मुख्यालय भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे कई शिक्षक से¨टग गे¨टग में भी लगे हुए हैं। क्या है प्रखंडों में बहाल शिक्षकों की स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार खगड़िया प्रखंड में 220 शिक्षकों की टीईटी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाली की गई थी। अलौली में 154, गोगरी में 189, परबत्ता 125, बेलदौर 113, चौथम 109 व मानसी प्रखंड में 47 शिक्षकों की बहाली टीईटी प्रमाण पत्र के आधार पर की गई थी। इसमें दो सौ से अधिक के फर्जी होने की संभावना जताई जा रही है।
कोट
'टीईटी प्रमाण पत्र जो प्राप्त कराए गए हैं उसकी जांच व सत्यापन कराने को लेकर गोपनीय तरीके से प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जो फर्जी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'


मो. नजीबुल्लाह, स्थापना डीपीओ, शिक्षा विभाग, खगड़िया।

UPTET news

Blogger templates