Advertisement

नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षण तिथि से मिलेगा प्रशिक्षित वेतनमान

बांका। डीपीई कार्यक्रम से प्रशिक्षण की डिग्री हासिल करने वाले जिला के करीब दो हजार नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षण की तिथि से प्रशिक्षित का वेतन दिया जाएगा।
इस संबंध में राज्य सरकार की एसएलपी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर है। जानकारी के अनुसार सरकार ने ही अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को इग्नू के माध्यम से डीपीई कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का कोर्स कराया। प्रशिक्षण के तीन चार साल बाद उनका ब्रीज कोर्स कराया गया। इसके बाद ही शिक्षकों को सरकार ने प्रशिक्षित मान प्रशिक्षित शिक्षक का वेतन दिया। इसके लिए खिलाफ पटना हाईकोर्ट ने पहले ही शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया था। जिसके खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया था। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक पंकज कुमार ने बताया कि शिक्षकों ने समान काम समान वेतन से पहले बड़ी लड़ाई जीती है। उनके नेता आनंद कौशल ¨सह ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं परिवर्तन कारी शिक्षक संघ के राणा कुणाल ¨सह ने इसे शिक्षकों की बड़ी जीत बताया है।

UPTET news

Blogger templates