सीओ ने स्कूल की जांच की थी। जांच में मिली अनियमितता के बाद उन्होंने विस्तृत प्रतिवेदन भेजा है। सीओ के प्रतिवेदन के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। बीईओ विनोद कुमार ¨सह ने इस मामले में एमडीएम प्रभारी मोहम्मद जावेद आलम से स्पष्टीकरण पूछा है। मामले में उनकी भी संलिप्तता उजागर हुई है । बता दें कि प्राथमिक विद्यालय लक्षनही हरिजन टोली की जांच पिपरासी सीओ ने 3 अक्टूबर को किया गया था । जिसमें मध्यान भोजन बंद मिला । इसकी पंजी महिला प्रधान शिक्षक संगीता चौहान साक्ष्य छुपाने की नियत से अपने घर पर रखी थी । इससे यह ज्ञात नहीं हो सका कि एमडीएम कितने दिनों से बंद है । इसकी खानापूर्ति का प्रतिवेदन जिला से लेकर राज्य तक भेजी जा रही है । इन दिनों एमडीएम प्रभारी के द्वारा निरीक्षण क्यों नहीं किया गया । कागज में एमडीएम का खेल और राशि डकारी जा रही है । सभी पंजियो को दुरुस्त कर खानापूर्ति हो रहा है । सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने एसडीएम को रिर्पोट भेज दिया गया है । मामले में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ¨सह ने बताया कि निश्चित रूप से एमडीएम प्रभारी की संलिप्तता इसमें उजागर हुई है । एमडीएम प्रभारी से स्पष्टीकरण के लिए पत्र जारी किया जा रहा है । इसकी जांच कर कार्रवाई किया जाएगा ।
प्रधान महिला शिक्षक पर भी होगी कार्रवाई
बीईओ ने बताया कि इस मामले में प्रधान महिला शिक्षक पर भी कार्रवाई होगी। स्कूल की संचिका अपने घर रखने के लिए नहीं लिए है। उसे नियमित रुप से स्कूल रखना है। संचिकाओं को रखने के लिए बॉक्स खरीदने के लिए राशि दी गई है। बॉक्स की खरीद अगर अगर नहीं हुई है तो इसकी जांच भी होगी। किन परिस्थितियों में प्रधान महिला शिक्षक ने एमडीएम की संचिका जांच अधिकारी को नहीं दिखाया। घर में संचिका रखने की बात कहना उचित नहीं है।