Random-Post

वित्तरहित शिक्षकों को 20 माह से नहीं मिला पारिश्रमिक

मुंगेर। जिले के आठ वित्त रहित विद्यालयों के 18 शिक्षकों को बीते 20 माह से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण वित्त रहित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
शिक्षक सिस्टर प्रभा, टोपालीना, सुजाता चक्रवर्ती , ज्योति मुखर्जी, तलत प्रवीण आदि ने बताया कि विभाग के लापरवाही के कारण हमलोगों को 2015-16 व मार्च 2018 से अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अब दुकानदार भी राशन देने से इंकार कर रहे हैं। दुर्गा पूजा के अवसर पर भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो बच्चों को कैसे कपड़े और मिठाई खरीद सकेंगे। शिक्षकों ने कहा कि निदेशालय से अगस्त माह में ही वेतन मद में 1 करोड़ 36 लाख आ चुका है। विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है।

Recent Articles