मुंगेर। जिले के आठ वित्त रहित विद्यालयों के 18 शिक्षकों को बीते 20 माह
से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण वित्त रहित शिक्षकों के
समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
शिक्षक सिस्टर प्रभा, टोपालीना,
सुजाता चक्रवर्ती , ज्योति मुखर्जी, तलत प्रवीण आदि ने बताया कि विभाग के
लापरवाही के कारण हमलोगों को 2015-16 व मार्च 2018 से अब तक वेतन का भुगतान
नहीं किया गया है। अब दुकानदार भी राशन देने से इंकार कर रहे हैं। दुर्गा
पूजा के अवसर पर भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो बच्चों को कैसे कपड़े और
मिठाई खरीद सकेंगे। शिक्षकों ने कहा कि निदेशालय से अगस्त माह में ही वेतन
मद में 1 करोड़ 36 लाख आ चुका है। विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अब तक वेतन
का भुगतान नहीं किया जा सका है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- अथ् श्री ठेका वाले शिक्षक कथा by शिक्षा मित्र 2003
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- नियोजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी डिटेल मांगा गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 2008 में लंबित शिक्षक नियोजन को हरी झडी