मुंगेर। तारपुर के बीईओ देवनंद तांती ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय
हरपुर एवं बेल बिहमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मध्य
विद्यालय हरपुर में दो शिक्षक अनुपस्थित थे।
इनमें एक शिक्षक का सीएल बिना
आवेदन ही रजिस्टर पर अंकित था। इस पर बीईओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यपक को
फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा। बीईओ द्वारा पूछे जाने पर
प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्थानीय होने के कारण वे अक्सर ऐसा ही करते हैं
और कुछ कहे जाने पर मेरी बातों को भी अनसुनी करते हैं। इस पर बीईओ ने दोषी
शिक्षक के विरूद्ध उन्हें लिखित शिकायत देने को कहा। दूसरी ओर बेल बिहमा
में भी एक नियमित शिक्षक भी बिना सूचना गायब पाए गए। बीईओ ने बताया कि
ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। दोनों ही
जगह पर गायब पाए गए शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।
मांग
संवाद सूत्र, तारापुर(मुंगेर): जनाधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष
सुधीर ¨सह ने क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव की मांग डीएम से की है। इस संबध
में जाप ने डीएम को आवेदन देकर कहा कि प्रखंड क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते
प्रकोप से मलेरिया मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में अविलंब डीडीटी का
छिड़काव कराया जाना चाहिए।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- अथ् श्री ठेका वाले शिक्षक कथा by शिक्षा मित्र 2003
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- नियोजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी डिटेल मांगा गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 2008 में लंबित शिक्षक नियोजन को हरी झडी