पटना : राजधानी पटना के
फुलवारीशरीफ इलाके में छह वर्षीय छात्रा को शिक्षक द्वारा पढ़ाई के दौरान
अकेले में अश्लील वीडियो दिखाने का मामला प्रकाश मे आया है.
मामला
संज्ञान में आते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली और शिक्षक फरहान को
गिरफ्तार कर लिया. फरहान की रिश्ते में वह भांजी लगती है. वह अपनी भांजी
के साथ ही कई अन्य छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए उनके घर पर जाता था.
इसी दौरान वह अपने मोबाइल से बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाता था.
क्लास टू की छात्रा ने अपनी मां को
जानकारी दी थी कि मामा उसे मोबाइल फोन में गंदा चीज दिखाते हैं. इसके बाद
मां को शक हुआ और फिर चोरी-छुपे बात की पुष्टि की. जिसमें बच्ची की बात की
पुष्टि हो गयी. इसके बाद वह तुरंत ही फुलवारीशरीफ थाने पहुंची और शिक्षक
की करतूत बता दी. इसके बाद पुलिस ने शिक्षक फरहान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. फुलवारीशरीफ पुलिस
ने बताया कि शिक्षक मो. फरहान अपनी रिश्ते की भांजी के घर पर आ कर कई माह
से ट्यूशन पढ़ा रहा था. पढ़ाने के दौरान शिक्षक अपने मोबाइल में पहले से
रखे अश्लील वीडियो भी दिखाता था.