रोहतास। हुजूर! कुछ तो उपाय कीजिए..। बाजार में धड़ल्ले से बहाली के
जाली फार्म बिक रहे हैं।भरे गए फार्म संबंधित विभाग में स्वीकार नहीं किए
जा रहे हैं। मौका था डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम का। जहां पर शुक्रवार को
फरियादियों को त्वरित न्याय मिला। बहरहाल आश्वासन ही नहीं कार्रवाई भी हुई।
पिछले एक माह से भी अधिक समय से बाजार में बिक रहे तालिमी मकरज शिक्षा
स्वयंसेवक सह टोला सेवक बहाली फार्म बिक्री का मामला जन संवाद कार्यक्रम
में पहुंचा। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम पंकज दीक्षित ने सदर एसडीएम
राजकुमार गुप्ता व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को क्विक एक्शन का निर्देश दिया।
जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने पोस्ट आफिस चौक के पास फार्म बिक्री स्थल पर
छापेमारी कर वहां से बड़े पैमाने पर जाली फार्म के साथ तीन धंधेबाज को
पकड़ा। साथ ही फार्म को सत्यापन के लिए पटना भेजा गया। डीपीओ माध्यमिक
शिक्षा ने बताया कि फिलहाल विभागीय स्तर पर टोला सेवकों की बहाली को ले
किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र नहीं लिया जा रहा है, न ही फार्म बेचने की
अनुमति दी गई है। पूर्व में भी इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर
लोगों को आगाह किया गया था। साथ ही विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई थी,
बावजूद इन लोगों द्वारा फार्म बेचने का काम जारी रखा गया था। धंधेबाजों के
खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय के शिक्षक अभय नारायण ¨सह सहित
अन्य ने स्कूल के शिक्षक अमित राठौर के खिलाफ आवेदन दे पिछले छह माह से
धमकी देने व प्रताड़ित करने का शिकायत दर्ज की। साथ ही शिक्षकों ने नियोजन
को भी चुनौती दी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित शिक्षक पर
सनहा दर्ज कराने का निर्देश शिक्षकों को दिया। इसके अलावा जनसंवाद
कार्यक्रम में कई और मामले आए, जिस पर डीएम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- अथ् श्री ठेका वाले शिक्षक कथा by शिक्षा मित्र 2003
- नियोजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी डिटेल मांगा गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 2008 में लंबित शिक्षक नियोजन को हरी झडी
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ