Random-Post

समान काम-समान वेतन का अधिकार लेकर रहेंगे : वंशीधर

भोजपुर । नियोजित शिक्षकों को समान काम-समान वेतन को पाने का नैसर्गिक अधिकार है। हम इसे अपने संघर्ष के बलबूते लेकर ही दम लेंगे।
यह बातें परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवाशी ने मुख्य वक्ता पद से कहीं। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस सवाल को लेकर जारी सुनवाई की चर्चा की और यह आश्वस्त किया कि संघ इस मामले में कोई प्रयास छोड़ने वाला नहीं है। देश के वरीय व अनुभवी अधिवक्ता संघ की तरफ से अपने पक्ष को मजबूती से रख रहे है, ताकि बिहार सरकार को कोई मौका नहीं मिले। बिहार सरकार द्वारा हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना की गई है, जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। हमारी लड़ाई न्याय और सच्चाई पर आधारित है। उन्होंने जिला संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए प्रखंड एवं संकुल केन्द्र स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। अध्यक्षीय मंच से संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ¨सह ने समान काम-समान वेतन समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर जारी संघर्ष को आगे गति देने पर जोर दिया। महासचिव रजनीकांत ¨सह ने कहा कि शिक्षकों के एकजुट होकर संघर्ष को जरूरी कहा। अन्य वक्ताओं में जीतेश कुमार, कौशल कुमार, आफताब हुसैन, इन्द्रजीत कुमार, अक्षय कुमार, विनीत कुमार, रंजीत ¨सह, अजय पाठक एवं अभिजीत कुमार थे।

Recent Articles