Random-Post

अब मोबाइल एप से मिलेगी स्कूलों की जानकारी, शिक्षक-छात्रों पर रहेगी कड़ी नजर

पटना [जेएनएन]। स्कूलों में छात्रों से लेकर शिक्षकों तक की मॉनीट¨रग के लिए सरकार अब एक मोबाइल एप की मदद लेगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एक ऐसा मोबाइल एप तैयार कर रही है जिसके माध्यम से शिक्षक-छात्र की उपस्थिति के साथ ही स्कूल की अन्य गतिविधियों की जानकारी जब चाहे तब प्राप्त की जा सकेगी।
शिक्षा मत्री 17 मार्च को तैयार किए जा रहे मोबाइल एप की लॉचिग करेंगे।
परियोजना परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक यूनिसेफ के सहयोग से तैयार होने वाले एप के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखड शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही सकुल ससाधन केंद्र के समन्वयक और एमआइएस पदाधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। परियोजना निदेशक सजय सिह ने इस सबध में जिलों के शिक्षा पदाधिकारियोंको निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि एप लॉचिग के पूर्व आयोजित होने वाली कार्यशाला में सबधित पदाधिकारी जरूर भाग लें। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कार्यशाला की तिथि की जानकारी अधिकारियों को शीघ्र दी जाएगी।

अतिथि शिक्षकों के लिए मागी गई रिक्तिया

जिले के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों से अतिथि शिक्षकों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रिक्ति मागी है। तीन दिनों में सभी सबधित स्कूलों के प्राचार्य को रिक्ति उपलब्ध करा देनी है। रिक्ति उपलब्ध होने के बाद सभी को कंपाइल कर आवेदन आमत्रित किए जाएंगे। अतिथि शिक्षक छात्रों को कुल छह विषयों की शिक्षा देंगे। इनमें अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पतिशास्त्र हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड अथवा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Recent Articles