Random-Post

डीपीओ के खिलाफ अनशन पर बैठे शिक्षकों की हालत बिगड़ी

शेखपुरा : पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे नियोजित शिक्षकों की स्थिति बिगड़ने लगी है। इधर शिक्षकों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। शुक्रवार को सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने अनशन स्थल पर आकर अनशनकारी शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच की।
जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि अनशनकारी शिक्षकों के स्थिति गंभीर है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराना जरुरी है। इधर अनशनकारी शिक्षकों ने इलाज के लिए अस्पताल जाने से इंकार कर दिया तथा अनशन स्थल पर ही इलाज करने की मांग की है। इधर शुक्रवार को डीइओ डॉ तकीउद्दीन अहमद ने अनशन पर बैठे शिक्षकों से मिलकर उन्हें अपना अनशन ़खत्म करने की अपील की तथा उनकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया। इस बाबत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बिना लिखित आश्वासन के अनशन ़खत्म करने से इंकार कर दिया है। यहां बताना जरुरी है कि शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ मानस मि¨लद को स्थापना शाखा से हटाने तथा नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग को लेकर शिक्षक मंगलवार से ही डीइओ कार्यालय पर सामूहिक अनशन पर बैठे हैं। बताया गया कि पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे शिक्षकों में श्रवण कुमार,मेहराव अंसारी,उपेंद्र कुमार,मुरारी राम,राजेश कुमार का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है। इस आंदोलन को लेकर संघ के नेता नरेश शास्त्री ने जिला प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि चार दिन से जिला का कोई अदना प्रशासनिक अधिकारी अनशन पर बैठे नियोजित शिक्षकों की सुधी लेने नहीं आया है।

Recent Articles