अप्रशिक्षित और नव नियोजित शिक्षकों के जेहन में घूम रहा है कि क्या समान काम का समान वेतन मिलने के बाद हमें भी शेष नियोजित शिक्षकों की तरह ही समान रूप से मिलेगा ?
या 5 साल, 10 साल की नौकरी का फंदा हमारे गले में डालकर पिछले वार की तरह ही शोषण किया जाएगा। इस पर आश्वासन देने को कोई संघ तैयार नहीं है ।क्या पिछली बार सभी नियोजित शिक्षकों को 5200 पे स्केल का सभी लाभ समान रूप से मिल पाया ? अप्रशिक्षित और दो साल की नौकरी का फंदा शिक्षकों के गर्दन में डाल उसका शोषण किया गया और आज तक वे शोषित हैं। किसी भी संघ नेउन्हें न्याय दिलाना उचित नहीं समझा, उन्हें आज भी 5200 स्केल का शेष नियोजित शिक्षकों की तरह लाभ नहीं मिला है ।इसलिये जागिये , ये मौका हाथ से गया तो जब तक नौकरी करेंगे अपने आप को कोशते रहेंगे और हाथ कुछ नहीं आएगा ।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates