Random-Post

नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देने का पक्षधर है सरकार : मंत्री

कहलगांव प्रखंड के रामपुर गांव स्थित रामसुंदर मंडल इन्टरस्तरीय स्कूल के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सरकार सम्मानजनक वेतन देने का पक्षधर है।
उनके संबोधन के पहले शिक्षक संघ के कुछ नेताओं ने समान काम के लिये समान वेतन के मसले को उठाया तो उन्होंने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता...।
उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना नीतीश सरकार की प्राथमिकता सूची में है। शिक्षकों की कमी की भरपाई करने के लिये ही नियोजित शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली की गई। आज उनलोगों को सरकारी शिक्षक के दायरे में लाकर मान-सममान दिया गया। वैसे शिक्षकों के असामयिक निधन पर चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। आश्रितों को अनुकंपा पर बहाली के बारे में सरकार सोच रही है। उन्होंने शिक्षकों से बहकावे न आने की अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर ध्यान केंद्रित करें और कर्त्तव्यों का ठीक से निर्वहण करें। वहीं सरकार छात्रों को जब सुविधाएं दे रही हैं तो छात्रों को भी पढ़ना होगा। शिक्षा में दौलत से भी बड़ी ताकत होती है।
जमीनदाता की मूर्ति का किया अनावरण
शिक्षामंत्री ने स्कूल के जमीनदाता स्व. रामसुंदर मंडल की मूर्ति का अनावरण किया तथा नवनिर्मित कला भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिप सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लीना सिन्हा ने विक्रमशिला केंद्रीय विवि की जल्द स्थापना, विक्रमशिला की हो रही उपेक्षा, रामपुर में बालिका उच्च विद्यालय खोलने, शिक्षकों को समान काम के लिये समान वेतन देने, स्कूल मैदान में स्टेडियम निर्माण की मांग की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष अनंत उर्फ टुनटुन साह ने स्व. रामसुंदर मंडल के योगदान की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनोद कुमार साहू ने किया। इसके पहले प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साह ने स्वागत किया तो शिक्षिका रेखा कुमारी ने अभिनंदन पत्र मंत्री को सौंपा। मौके पर जमीनदाता की पुत्रवधू विद्या सिन्हा, पौत्रवधू दिव्या सिन्हा व सुचिता सिन्हा तथा पुत्र नयन सिन्हा तथा सयन सिन्हा को सम्मानित किया गया।

Recent Articles