जमुई। दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 21 जनवरी को बनाने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी प्रखंड के मध्य विद्यालय कोराने में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया गया।
बच्चों में जागरूकता लाने हेतु दहेज प्रथा एवं बाल विवाह विषयों पर रंगोली, निबंध, चित्रांकन आदि करवाया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण मौजूद थे। शिक्षक राहुल कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद यादव, संध्या कुमारी, आशा कुमारी, किरण कुमारी, अंजलि कुमारी एवं कुमारी राधा मिश्रा मौके पर मौजूद थे।
मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर सेक्टर व जोनल पदाधिकारियों की बैठक
यह भी पढ़ें
खैरा(जमुई): मानव श्रृंखला को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व बीडीओ संजीव कुमार झा कर रहे थे। रैली खैरा बीआरसी परिसर से शुरू होकर खैरा बाजार, पूर्णा खैरा होते हुए डुमरकोला तक गया। इसके उपरांत नवडीहा, केंडीह, कर्णनवादा, बल्लोपुर, नारियाना, हरदीमोह, ¨सगारीटांड़, बाघाखांड़, मांगोबंदर होते हुए कागेश्वर तक गया। इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिक्षकों ने जागरूकता नारे भी लगाए और लोगों को जागरूक किया। इससे पूर्व बीईओ मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व प्रखंड उपप्रमुख रणवीर ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मौके पर निर्भय कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, र¨वद्र कुमार भोला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गिद्धौर(जमुई): शुक्रवार को प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन बनने वाली मानव श्रृंखला पर मुख्य रुप से चर्चा की गई। आयोजित बैठक में प्रखंड भर के जदयू नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिला महासचिव जयनंदन ¨सह एवं किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष दिनेश मंडल ने कहा कि आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला को हरहाल में सफल बनाया जाएगा जो कि विश्व का सबसे बड़ा मानव श्रृंखला बनने का रिकार्ड बिहार के नाम पुन: बनेगा। इस अवसर पर बैठक महिला प्रकोष्ठ की बेबी देवी शर्मा, जागो मंडल, नेपाल ¨सह, चंदन कुमार चिक्कू, मनोज ¨सह, पैक्स अध्यक्ष गणेश ¨सह, युवा जदयू के राहुल रावत, नीरज ¨सह, पंकज ¨सह, भोला यादव, सोनू रावत सहित दर्जनों जदयू युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक