Advertisement

चार माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश

 जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

शिक्षकों को पिछले कई माह से वेतन भुगतान समस्या को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कोर कमेटी की एक बैठक स्थानीय राजपूतनगर में हुई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि चार माह से वेतन नहीं मिलना शिक्षकों के मानवाधिकार का हनन है। शिक्षकों में सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।


संगठन के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश संयुक्त सचिव आलोक रंजन, जिलाध्यक्ष त्रिवेणी कुमार, जिला प्रवक्ता नवनीत कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा संबंधी हर मामले में विफल साबित हो रही है। एक तरफ राज्य सरकार राज्य कोष में पैसा नहीं होने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर मानव श्रृंखला के नाम पर सरकारी कोष का इस्तेमाल कर व्यक्तिगत छवि चमकाने में लगी है। एक-एक नियोजित शिक्षक का पचास हजार से एक लाख रुपये वेतन बकाया है।

नाराज ग्रामीणों ने ली शिक्षकों की क्लास
यह भी पढ़ें

शिक्षक नेताओं ने यह भी कहा कि वेतन विसंगतियों को जल्द दूर नहीं किया गया तो महासंघ जिला से लेकर राज्य सतर पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। जिला सचिव धीरज कुमार ने कहा कि आगामी 21 जनवरी तक शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं बकाया राशि नहीं दी गई तो शिक्षा मंत्री, विभाग के प्रधान सचिव और डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में दिलीप कुमार पासवान, राजेश कुमार, कमोद कुमार, हबीब, विपिन, चंद्रमोहन प्रसाद, नंदन कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates