Advertisement

आठ प्रधानाध्यापकों को किया गया सामंजन

समस्तीपुर। दैनिक जागरण में विगत 31 दिसंबर, 2017 को प्रकाशित खबर का असर शिक्षा विभाग के सामंजन में देखने को मिला। विगत अक्टूबर माह में जिले में मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गई थी।
प्रोन्नति के उपरान्त लगभग 20 शिक्षक सुदूरवर्ती विद्यालय में पदस्थापन के फलस्वरूप क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दरभंगा के यहां अपील दायर किया था। आरडीडीई ने संबंधित शिक्षकों को सामंजित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था। किन्तु उनके आदेश का पालन नहीं हो पा रहा था। विदित हो कि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरघोघी में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के मुख्य अतिथ्य में आयोजित कार्यशाला के जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनन्त कुमार राय ने इस मुद्दे को उठाया था। इस पर मंच से ही विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अविलंब कार्य के निष्पादन का आदेश दिया था। उनके आदेश के बाद विभाग हरकत में आया। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना ने रवीन्द्र कुमार चौधरी को अल्फा मध्य विद्यालय बी.एलौथ में सामंजित करने का पत्र बुधवार को निर्गत कर दिया। ज्ञात हो कि अबतक 08 शिक्षकों को सामंजित किया गया है।

UPTET news

Blogger templates