Advertisement

औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई तय

नालंदा। इस्लामपुर प्रखंड के वैसे शिक्षक जो बिना कोई सूचना दिए विद्यालय से गायब रहते हैं, उनकी खैर नहीं है। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हिलसा के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर एवं पचलोवा का औचक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के क्रम में अकबरपुर के शिक्षक कृष्ण बल्लभ प्रसाद, राकेश कुमार एवं सरिता कुमारी के साथ-साथ पचलोवा विद्यालय के सुरेंद्र प्रसाद, मदन मोहन प्रसाद, आशा कुमारी एवं कुणाल कश्यप को अनुपस्थित पाया गया। इस संबंध में बीइओ ने बतया कि इन सभी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिये वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दी गयी है। निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय चैधारी के दो शिक्षक आशा कुमारी एवं बाल्मीकि प्रसाद भी अपने विद्यालय से गायब पाये गये थे। लेकिन उन दोनों के संबंध में जांच के क्रम में ही प्रधानाध्यापक के द्वारा सी.एल. भर दिया गया। इसकी सूचना संबंधित वरीय पदाधिकारियों की दे दी गई है। इसी प्रकार मध्य विद्यालय लारनपुर में बिना कोई सूचना दिए प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सोनामा के प्रीति कुमारी भी विद्यालय से गायब पाई गई। इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि आगे भी चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया जाएगा।

UPTET news

Blogger templates