वाह रे ग्रेड पे की लीला .....जब अप्रशिक्षित को ग्रेड पे का लाभ दिया ही नही जा सकता तो आपको 2006 से कैसे मिल गया ?

वाह रे ग्रेड पे की लीला .....
मेरे पूर्वनियोजित शिक्षक बन्धुओं।

नमस्कार।
आप ये कभी साबित नही कर सकते की आपको मूल वेतन 5200 के साथ ग्रेड पे 2000 को जोड़कर उसपर 3 परसेंट इन्क्रीमेंट 2006 से वेतनवृद्धि के रूप में नही दिया गया है।
अब सवाल ये उठता है कि जब अप्रशिक्षित को ग्रेड पे का लाभ दिया ही नही जा सकता तो आपको 2006 से कैसे मिल गया ?
अगर आप 2006 मे प्रशिक्षित भी होते तो नियोजित शिक्षक के रूप में दो साल की सेवा आपकी 2008 में पूरी होती और तब आपको उस परिस्थिति में प्रशिक्षित होते हुए दो साल की सेवा बाध्यता के बाद 2008 से मिल सकता था।
पर आप सब ट्रेंड ही हुए 2012 के बाद तो ऐसे में ये 2006 तो कुछ समझ मे ही नही आता है।
आप सब के विचार के लिए----
1---TET वालों को ट्रेंड join करने के दो वर्ष की सेवा के बाद।
2---गैर TET वाले पूर्वनियिजित शिक्षकों को
ट्रेंड होने की तिथि के 6-7-8 वर्ष पहले से ही।
3----TET वाले अनट्रेंड को ग्रेड पे नही।
4---- गैर TET वाले सभी पूर्वनियोजित शिक्षक 2012 से 2014 के दरम्यान या और उसके बाद ट्रेंड घोषित किये गए पर ग्रेड पे उन्हें अनट्रेंड होने के समय से ही 2006 से ही दिया गया।
अब आप जरा इसे गौर से समझने की कोशिश करें----
पे- स्केल::5200
ग्रेड पे::::::2000
दोस्तों पूर्वनियोजितों में जिनकी नियोजन तिथि 01-07-2006 है उनका वेतन कुछ इस प्रकार है -------
01-07-2006 को ही पे-स्केल के साथ ग्रेड पे जोड़ दिया गया---
5200+2000=7200
फिर 2006 से 2009 की 3 साल की सेवा के लिए उनको 3 परसेंट इन्क्रीमेंट 3 साल पूरा होने पर 2009 में दिया गया 01-07-2009 को
5200 पे-स्केल+2000 ग्रेड पे = 7200 पर 3 परसेंट इन्क्रीमेंट
7200+7200×3%= 7420
फिर 2009 से 2012 की 3 साल की सेवा के लिए
01-07-2012 को-----
7420+ 7420×3% = 7650
फिर 2012 से 2015 तक की 3 साल की सेवा के लिए 01-07-2015 को ---
7650+7650×3%=7880
उसके बाद 01-07-2015 को वेतन मिला
7880+7880×119%(9282)+788+200=18150
अब आप खुद समझदार हैं कहिये किस तिथि से ग्रेड पे मिला है? मिला है न 2006 से?
अब आप से सवाल-----
1: क्या संकल्प संख्या 1530 और नियोजन नियमावली 2012 सिर्फ TET वालों के लिए या सिर्फ पूर्वनियोजित शिक्षकों के लिए अलग से बनाई गई है या इसमे सभी नियोजित शिक्षक आते हैं?
2: क्या संकल्प संख्या 1530 के दिशा निर्देश बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों पर लागू होते हैं ?
3--- क्या आप हम सभी Tet शिक्षक अपना हक इन बड़का नेता रूपी चालबाजों के हाथों में फंसकर उनके पीछे चलकर यूं ही गंवाते रहेंगे ?
4---क्या हम सबको जबरदस्ती इसी तरह हमेशा अपने हक से वंचित किया जाता रहेगा?
5--- क्या न्यायलय में इसको रद्द करते हुए बिल्कुल सही पे फिक्सेशन के लिए जाना हमारा हक नही बनता है ?
विचार आप करें।
LikeComment

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today