Random-Post

बिहार : नहीं खुल रहा पोर्टल, कैसे हो मैट्रिक व इंटर का रजिस्ट्रेशन

पटना : एक तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन संंबंधी त्रुटियों में सुधार के लिए पोर्टल की व्यवस्था की है. वहीं, दूसरी आेर पोर्टल के नहीं खुलने से विद्यालयों की परेशानी बढ़ गयी है.


क्योंकि छात्र-छात्राओं की विवरणी सुधार करने के लिए पोर्टल नहीं खुलने से विद्यालयों के प्राचार्य इसकी शिकायत कर रहे हैं. समिति की ओर से दिये गये पोर्टल के नहीं खुलने से  विद्यालयों के बच्चे न तो रजिस्ट्रेशन संबंधी  त्रुटियों में सुधार कर पा रहे हैं और न ही रजिस्ट्रेशन कर पा रहे हैं.

अब तक पूरा नहीं हो पाया : पूरे बिहार भर के विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली बार करीब पांच महीने से रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा है. समिति की ओर से जुलाई में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गयी है, जाे अब तक पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में समिति की अोर से बार-बार रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाये जाने के बावजूद अब तक रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा नहीं हो सका है.

गौरतलब है कि छह फरवरी से इंटर की परीक्षा ली जानी है.

माध्यमिक शिक्षक संघ को बतायी अपनी समस्या : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर 40 विद्यालयों के प्राचार्य ने लिखित आवेदन देकर अपनी समस्या समिति को बतायी है.

मॉडल प्रश्नपत्र अशुद्धि मामले में सहायक शिक्षिका निलंबित, शैक्षणिक निदेशक समेत चार को शो कॉज

पटना : मैट्रिक परीक्षा-2018 के लिए हिंदी (मातृभाषा) विषय के मॉडल प्रश्मपत्र को बिहार माध्यमिक शिक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की वेबसाइट पर अशुद्धियों के साथ जारी किये जाने के मामले में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जिम्मेदार पाये गये लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

मॉडल प्रश्नपत्र में कुछ प्रश्नों के गलत पाये जाने के कारण जिला के खुसरूपुर स्थित महादेवा उच्च माध्यमिक विद्यालयकी सहायक शिक्षिका  अंकिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए  माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा गया है. इस मामले में बोर्ड के कुछ पदाधिकारी व कर्मचारी भी कार्रवाई से अछूते नहीं रहे हैं.  बोर्ड के शैक्षणिक निदेशक अखिलेश्वर कुमार पांड्या को शोकॉज किया गया है.

जबकि अशुद्धियों के साथ मॉडल  प्रश्नपत्र अपलोड किये जाने के कारण उच्च माध्यमिक  प्रभाग के उप सचिव मुखदेव सिंह, सिस्टम एनालिस्ट  आशीष चंद्रा व प्रोग्रामर पंकज कुमार का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. हालांकि प्रश्नपत्र की त्रुटियों को सुधार कर बोर्ड ने मातृभाषा हिंदी का मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर फिर से अपलोड कर दिया है.

तीन दिसंबर को पुरस्कृत होंगे मैट्रिक व इंटर के टॉपर

पटना : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2017 के टॉपर विद्यार्थियों समेत कदाचारमुक्त परीक्षा में उत्कृष्ट योगदान करनेवाले जिलाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत विद्यालयों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पुरस्कृत करेगी.

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे परीक्षार्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त रहे परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे.

साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप व किंडल इ-रीडर भेंट किया जायेगा. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये व लैपटॉप तथा मैट्रिक परीक्षा में चतुर्थ स्थान से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 10 हजार रुपये व लैपटॉप दिया जायेगा. समिति अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय तथा मैट्रिक के टॉप-10 की सूची जारी की जा चुकी है.

मैट्रिक सेंटअप परीक्षा से पूर्व शिक्षकों को प्रशिक्षण : पटना : मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए अब शिक्षकों को  प्रश्नों के नये पैटर्न, अंकों के निर्धारण, आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में शिक्षकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यशाला मैट्रिक सेंटअप परीक्षा से पहले आयोजित की जायेगी. 

Recent Articles