पटना : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सहित अन्य वरीय अधिकारियों
के साथ सचिवालय में बैठक कर उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार
मोदी ने शौचालय निर्माण व पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नवादा में संचालित
सोलर चरखा के लिए ऋण देने का निर्देश दिया. उन्होंने बैंक अधिकारियों को
निर्देश दिया कि पंचायत शिक्षकों को भी उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें ऋण की
सुविधा बैंक प्रदान करें. उन्होंने कहा कि पंचायत के शिक्षक वेतनभोगी होने
के साथ अपनी आयु के 60 साल तक सेवा देंगे. बैठक में मध्य बिहार ग्रामीण
बैंक के चेयरमैन नसीम अहमद, क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार रत्नेश रंजन सहित अन्य
अधिकारी मौजूद थे.
राजनीतिक बहस को निजी स्तर पर लाना अनुचित
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सत्ता
जाने से हताश लोग राजनीतिक बहस को निहायत घटिया और निजी स्तर पर लाकर राज्य
को शर्मसार कर रहे हैं.
उनके पास न कोई ठोस तर्क है, न तथ्य और न उन्हें भाषा की मर्यादा ही
सिखायी गयी. राज्य सरकार के काम उन्हें दिखायी नहीं पड़ते. उनके दौर में
पीएमसीएच और आइजीआइएमएस जैसे बड़े अस्पतालों की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं
की गयी. अब सारी खामियों की समीक्षा हो रही है.
आइजीआइएमएस में नयी आईसीयू शुरू की गयी और यहां सुविधाएं बढ़ाने के
लिए केंद्र सरकार को 282 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. पिछले
स्वास्थ्य मंत्री को जलेबी छानने और बांसुरी बजाने से फुर्सत नहीं मिलती
थी. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जीएसटी की दरें कम होने से सामान सस्ते होने
लगे हैं.