Random-Post

17 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच के बाद सामने आया सच

बीएड, बीइटीइटी व सीटीइटी के अंक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ 
 भागलपुर : सुरेंद्र कुमार सरोज पुलिस निरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर प्रक्षेत्र की ओर से 17 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ आदमपुर थाना में गुरुवार को केस दर्ज कराया गया है. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं  प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2006 से अब तक नियोजित शिक्षकों की शैक्षणिक व  प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
 जांच में पाया गया कि सभी 17 शिक्षकों की ओर से दिये गये बीएड का अंक प्रमाण पत्र, बीइटीइटी के रिजल्ट कार्ड व अंक प्रमाण पत्र एवं सीटीइटी के अंक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की गयी. सभी शिक्षकों की ओर से साजिश कर व कूटरचित अभिलेखों को तैयार कर नौकरी प्राप्त की गयी. सरकारी राशि का गबन किया गया. 
 
अलग-अलग प्रखंडों में हैं नियोजित :
 
भागलपुर जिला नियोजन इकाई जिला परिषद भागलपुर की ओर से वर्ष 2012 में नियोजित शिक्षक श्याम प्रसाद शर्मा का नियोजन माध्यमिक शिक्षक के रूप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दीनदयालपुर प्रखंड शाहकुंड में सशि (गणित) के पद पर नियोजन किया गया. वह सरकार की ओर से निहित मानदेय राशि प्राप्त कर रहे हैं. सबौर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की ओर से वर्ष 2012 में पंचायत शिक्षक के रूप में शशिकला का नियोजन मवि मसाढ़ू (सबौर),
 
बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरियो की नियोजित इकाई ने नीलम कुमारी का नियोजन प्रावि गरैया, तमन्ना खातून का नियोजन प्रावि राइन टोला विक्रमपुर, मो मुफरान रजा का नियोजन प्रा वि विक्रमपुर गोलपर, शिवशंकर झा का नियोजन प्रावि लत्तीपुर महादलित टोला (बिहपुर), मो गुलाम फरीद का नियोजन प्रावि भगवतीपुर (बिहपुर), फरीदा खानम का नियोजन प्रावि दासटोला विक्रमपुर (बिहपुर) व वर्षा रानी का
 
नियोजन प्रावि मकतब शेख टोला मिल्की में किया गया. प्रखंड बिहपुर के प्रखंड नियोजन इकाई की ओर से नियोजित शिक्षक धरनीधर राय का नियोजन मवि कुवर टोला जयरामपुर, नियोजित शिक्षक मनोरंजन कुमार राय का नियोजन मवि सोहडी बिहपुर, प्रवीण कुमार का प्रावि मडवा मुशहरी, गोपाल कुमार मेहता का प्रावि उत्तरवाड़ी टोला हरिओ व अर्चना कुमारी का नियोजन पंचायत शिक्षक के रूप में प्रावि अब्दुल मजीद जमालपुर में किया गया. प्रखंड शाहकुंड के पंचायत नियोजन इकाई पंचायत दासपुर की ओर से  नियोजित शिक्षक मीरा कुमारी का नियोजन प्रावि पूरब टोला करहरिया में किया गया.
 
बता दें कि इन 17 फर्जी नियोजित शिक्षकों में से बिहपुर प्रखंड में नियोजित शिक्षक धरनीधर राय की 2016 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है.
इनके बीइटीइटी के अंक प्रमाण पत्र पाये गये फर्जी :
 
आठ शिक्षक शशिकला, नीलम, तमन्ना खातून, मो मुफराज रजा, श्वेता कुमारी, मो गुलाम फरीद, फरीदा खानम व वर्षा रानी का बीइटीइटी के अंक प्रमाण पत्र जांच में गलत एवं फर्जी पाये गये. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्गत जांच प्रतिवेदन से यह सत्यापित हुआ. नियोजित शिक्षक श्याम प्रसाद शर्मा के बीएड का अंक प्रमाण पत्र सिदू-कान्हू मुर्मू विवि दुमका झारखंड का दिया था. सत्यापन के क्रम में छात्र का अंक पत्र विश्वविद्यालय कार्यालय में उपलब्ध सारणीय बही में अंकित या दर्ज नहीं पाया गया. 
 
आठ शिक्षकों के सीटीइटी का अंक प्रमाण पत्र फर्जी:
 
आठ शिक्षकों के सीटीइटी का अंक प्रमाण पत्रों की जांच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से कराया गया. धरनीधर राय, मनोरंजन कुमार राय, प्रवीण कुमार, गोपाल मेहता, अर्चना कुमारी, रमण पासवान, मो रियाज, मीरा कुमारी की ओर से दिया गया प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध रिकाॅर्ड से मेल नहीं हुआ. जांच प्रतिवेदन के मुताबिक सीटीइटी का अंक प्रमाण पत्र गलत व फर्जी पाया गया.
शराब ने ली सात की जान
 
शर्मनाक. पी ली शराब, तीन खुद मरे, तीन ने चार को मारा

शराब खराब है. यह लोगों में आम धारणा है. फिर भी शराब पीने वाले इससे बाज नहीं आ रहे. इससे इसका खामियाजा उनके परिजनों को उठाना पड़ रहा है. इसी के कारण सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी लागू की. लेकिन, चोरी-छिपे शराब लोग पी लेते हैं. गुरुवार को जहां वैशाली में जहरीली शराब पीकर तीन लोगों की मौत हाे गयी. पूर्णिया में नशे में धुत पति ने पत्नी की जान ले ली. बांका में भी नशे में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. लखीसराय में नशे में धुत अधेड़ ने अपनी पत्नी व पुत्री को हसुली से प्रहार कर मार डाला. यही नहीं उसने अपने दो पुत्र व सास को भी हसुली के प्रहार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस तरह की घटनाएं बदलते बिहार के लिए ठीक नहीं है.

Recent Articles