Random-Post

वेतनमान की मांग को ले शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

मधेपुरा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन के मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक 29 नवम्बर को विधान सभा का घेराव करेंगे।
इस संबध में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार समेत जिला सचिव भूवन कुमार संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि सभी संघों की बैठक में निर्णय के बाद शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राज्य के सभी शिक्षक संगठन समान काम के बदले समान वेतन की मांगों को लेकर विधान सभा का धेराव करेंगे। इसकी तैयारी के लिए शनिवार को वेदव्यास महाविद्यालय में जिले के सभी संघ के संघीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। इसके साथ ही 26 नवम्बर को सभी प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित किए जाने की बात कही है। शिक्षक नेताओं ने उच्च न्यायालय के न्यायादेश को लागू करवाने के लिए नियोजित शिक्षकों से आंदोलन में शामिल होने की अपील किया है।

Recent Articles