Random-Post

शिक्षकों को लोटा निगरानी में लगाए जाने के विरोध में शिक्षकों ने निकाला विरोध मार्च

मुंगेर। बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों को स्वच्छता अभियान में लोटा निगरानी में लगाए जाने के विरोध में स्थानीय पोलो मैदान से प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला शाखा के सदस्यों द्वारा एक विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च में सभी शिक्षक अपने अपने हाथों में तखतियां लेते हुए सरकार के निर्णय पर विरोध जता रहे थे।
शिक्षकों विरोध मार्च को संबोधित करते हुए जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगा कर अपने बनाए प्रावधानों की ही अनदेखी कर रही है। स्वच्छता अभियान के बहाने लोटा निगरानी कार्य में लगा कर शिक्षकों को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है । साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्वच्छता अभियान का हम सब सम्मान करते हैं परंतु सरकार के ऐसे आदेश से शिक्षकों का घोर अपमान हुआ है। ऐसी परिस्थिति में शिक्षक ऐसे आदेश का विरोध करते हैं और करते रहेंगे । वहीं संघ के मीडिया प्रभारी रमेश लाल शर्मा ने कहा कि सरकार यदि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा चाहती है तो वो समय समय पर बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराए, समान कार्य के समान वेतन के न्यायालय का आदेश को लागू करें। विरोध मार्च में मु. तस्लीमुददीन, जितेंद्र कुमार ¨सह, सुबोध कुमार आजाद, रामानंद मंडल, प्रीतम ¨सह, दिनेश कुमार मिश्रा, भुनेश्वर यादव, विनय कुमार चौधरी शामिल थे ।

Recent Articles