Random-Post

शिक्षक संघ की बैठक में आंदोलन का निर्णय

 संवाद सूत्र, राघोपुर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की राघोपुर कमेटी की एक बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने की ऐलान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक
शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य सचिव राजकुमार साह ने कहा कि शिक्षकों को 9300-34800 वेतनमान के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट तेज आंदोलन करेगा। राज्य सरकार हमेशा शिक्षकों को झुनझुना पकड़ा कर वेतन वृद्धि का झांसा देती रही है। विडंबना यह कि सरकार न तो उच्च न्यायालय पर विश्वास रखती है और न ही न्यायालय के आदेश को मानती है।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने निर्णय लिया है कि 16 दिसंबर को सूबे के तमाम जिला मुख्यालयों एवं 26 दिसंबर को प्रदेश मुख्यालय पर धरना देते हुए मांगों की सूची सरकार को सौंपी जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पंडित ने किया बैठक में चुनचुन झा, सरिता कुमारी, प्रमोद कुमार एवं प्रखंड के कई शिक्षक उपस्थित थे।

Recent Articles