Advertisement

राघोपुर के आठ शिक्षकों की होगी सेवा समाप्त

सुपौल। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक दक्षता मूल्यांकन परीक्षा में लगातार तीन बार हुए अनुतीर्ण हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को अब अपने पद से हटना पड़ेगा।
जिसकी सूचना विभाग के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित नियोजन इकाई एवं विद्यालय प्रधान को देकर यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जानकारी अनुसार राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 8 शिक्षक जो लगातार तीन बार विभाग द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा अनुतीर्ण रहे हैं। उन्हें अब उनके पद से हटाने की की कार्रवाई की गयी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ राय ने बताया कि ऐसे शिक्षकों को ज्ञापन 499 दिनांक 10 जुलाई 2017 के तहत सेवामुक्त करने की कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजा जा चुका है। बताया कि बिहार नगर प्रारंभिक नियोजन एवं सेवाशर्त संशोधित नियमावली 2015 एवं बिहार पंचायत शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त संशोधित नियमावली 2015 से संबंधित विभागीय अधिसूचना संख्या 07/ विविध 14-52/ 2014-1066 दिनांक 8 जून 2015 तथा अक्टूबर 2015 के कंडिका 04 के आदेशानुसार वैसे नियोजित शिक्षक-शिक्षिका जो दक्षता परीक्षा में 3 बार फेल हो चुके हैं। उन्हें सेवा से हटाए जाने को लेकर नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है। जिसमें उत्क्रमित, मध्य विद्यालय मोतीपुर में पदस्थापित रानी वर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहरा महादेव स्थान की कुमारी रीता भारती, प्राथमिक विद्यालय सतानपट्टी पंचायत चंपानगर के शिवनारायण ऋषिदेव, प्राथमिक विद्यालय यादव टोला सायत दुर्गापुर की कौशल्या देवी, प्राथमिक विद्यालय सायत चकला की कुमारी रंभा, प्राथमिक विद्यालय पदुमनगर पंचायत बौराहा की बीवी सजदा बेगम, प्राथमिक विद्यालय हत्ता गणपतगंज की माला कुमारी शामिल है।

UPTET news

Blogger templates