Advertisement

17 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त

मधेपुरा। फर्जी संस्थान की डिग्री के आधार पर शिक्षक बनने वाले की सेवा को शिक्षा विभाग ने समाप्त कर दिया है। स्थापना कार्यालय द्वारा जारी आदेश में ऐसे शिक्षकों की नौकरी समाप्त करने के साथ-साथ प्राप्त की गई मानदेय की भी वसूली किया जाएगा।
डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार बोर्ड ऑफ हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली एवं कई अमान्य संस्थानों के प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था। उसी के अनुसार यह कार्रवाई किया गया है। कार्रवाई में उदाकिशुनगंज क 11, कुमारखंड के दो तथा चौसा के चार शिक्षक शामिल है। विभाग के अनुसार जल्द ही ऐसे अन्य शिक्षकों के खिलाफ मुहिम शुरु किया जाएगा।
इन शिक्षकों पर हुई है कार्रवाई
उदाकिशुनगंज प्रखंड
बर्खास्त शिक्षक विद्यालय
रूबी कुमारी एनपीएस बीड़ी रणपाल
किरण कुमारी एनपीएस शर्मा टोला
बिनु कुमारी एनपीएस मठ टोला
चंदन कुमार कन्या प्रवि खाड़ा
अर्चना कुमारी एनपीएस चकलाबासा
अतुल आनंद कन्या प्रवि खाड़ा
संजय मंडल एनपीएस मजौरा
अमरेन्द्र कुमार एनपीएस कुमारपुर
अंजनी कुमारी एनपीएस पासवान टोला मजौरा
अमित कुमार एनपीएस मंडल टोला
अभिजीत कुमार एनपीएस रधुवरगंज
कुमारखंड प्रखंड
संध्या कुमारी उमवि कड़रिया
मो. तौयबाब मदरसा हुसैनिया विशनपुर बाजार
चौसा प्रखंड
सुनीता कुमारी एनपीएस कुल्हरिया वासा
रंजीत कुमार एनपीएस करैल बासा
मनोज कुमार एनपीएस घसकपुर फुलौत
संजय मंडल एनपीएस झंडापुर बासा
- फर्जी शिक्षकों के खिलाफ विभाग अपना काम पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहा है। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उग्रेस प्रसाद मंडल
जिला शिक्षा पदाधिकारी

UPTET news

Blogger templates