बांका। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सख्त हिदायत के बाद भी शिक्षक
अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को बीईओ ऋषिकांत ¨सह ने आधे
दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कही शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिले तो कहीं तीन बजे तक ताला लटकते देख बीईओ ने वैसे विद्यालय प्रधान और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बखड्डा एवं बागरोइया में तीन बजे ताला लटका पाया गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय लहौरिया में कार्यरत शिक्षिका रंजना कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय वाराटीकर की शिक्षिका पूजा कुमारी 19 जून से बिना सूचना ही अनुपस्थित पाई गई। जिसपर बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की बात कही। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय पैर में नामांकित 353 बच्चों में 274 प्राथमिक विद्यालय झाझा में 60 में 38 बच्चे उपस्थित पाकर बीईओ ने प्रभारी को फटकार लगाते हुए बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उधर बाराटीकर और लहौरिया में भी बच्चों की संख्या कम पाई गई।
By
Jagran
इस दौरान कही शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिले तो कहीं तीन बजे तक ताला लटकते देख बीईओ ने वैसे विद्यालय प्रधान और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बखड्डा एवं बागरोइया में तीन बजे ताला लटका पाया गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय लहौरिया में कार्यरत शिक्षिका रंजना कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय वाराटीकर की शिक्षिका पूजा कुमारी 19 जून से बिना सूचना ही अनुपस्थित पाई गई। जिसपर बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की बात कही। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय पैर में नामांकित 353 बच्चों में 274 प्राथमिक विद्यालय झाझा में 60 में 38 बच्चे उपस्थित पाकर बीईओ ने प्रभारी को फटकार लगाते हुए बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उधर बाराटीकर और लहौरिया में भी बच्चों की संख्या कम पाई गई।