Advertisement

अनुपस्थित मिले 60 शिक्षकों पर कार्रवाई तय

मधेपुरा। बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों पर गाज गिरनी शुरु हो गई है। डीएम ने शिक्षा स्तर में सुधार को लेकर सख्त रुख अपनाया है।

18 जुलाई को अधिकारियों की टीम ने एक साथ जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया थ। इसमें 43 उच्च विद्यालों का रिपोर्ट समर्पित कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न विद्यालयों से 60 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। डीएम ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने को कहा है। साथ ही स्पष्टीकरण मिलने के बाद इन शिक्षकों के नियोजन रद करने की कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घैलाढ़ प्रखंड स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। वहीं उदाकिशुनगंज स्थित केपीएके उच्च विद्यालय में एक जुलाई से 18 जुलाई तक आठ शिक्षक अनुपस्थित थे।
------------------------------
लगातार चलेगा अभियान
विद्यालयों का निरीक्षण का अभियान अब लगातार चलता रहेगा। विद्यालयों से शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत लगातार मिलती रही थी। इस पर डीएम ने अधिकारियों की टीम बनाकर निरीक्षण का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में खामी मिली। इसकी रिपोर्ट डीएम को समर्पित किया गया है। मालूम हो कि पहले भी डीएम के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था।
-----------------------------------
रिर्पोट में 60 शिक्षकों के गायब रहने की बात सामने आई है। सभी शिक्षकों को वेतन पर रोक लगाई गई है। साथ ही स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। स्पष्टीकरण के बाद नियोजन रद करने की कार्रवाई की जाएगी।
मु.सोहैल
डीएम, मधेपुरा
-------------------------------
जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुपस्थित शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उग्रेस प्रसाद मंडल
जिला शिक्षा पदाधिकारी

UPTET news

Blogger templates