सहरसा। बुधवार
को जिलाधिकारी विनोद ¨सह गुंजियाल की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न
विद्यालयों के प्रधान की बैठक हुई। बैठक में 26 जुलाई को विद्यालय खेलकूद
प्रतियोगिता की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया।
इस क्रम में डीएम ने जहां सभी विद्यालय के प्रधान को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व विद्यालय में खेलकूद कराकर सूची भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने डीईओ को पूर्व में आयोजित खेलकूद में भाग नहीं लेनेवाले विद्यालयों की सूची भी तलब किया। इस क्रम में शिक्षकों को शिक्षण का स्वरूप बदलने का निर्देश दिया। कहा कि शिक्षक अपने बच्चों की तरह स्कूल के बच्चों को पढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में वर्गवार अलग-अलग शिक्षक वर्ग लें। अन्य व्यवस्था को भी दुरुस्त करें। कहा कि एक सप्ताह के बाद विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षण एवं अन्य कार्यों में लापरवाह पाए जाने वाले विद्यालय प्रधान व अन्य शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी विद्यालय के प्रधान के साथ डीडीसी को बैठक कर खेलकूद की तैयारी की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी शोभेन्द्र चौधरी, सदर एसडीओ सौरभ जोरवाल समेत अन्य अधिकारी व शिक्षकगण मौजूद रहे।
By
Jagran
इस क्रम में डीएम ने जहां सभी विद्यालय के प्रधान को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व विद्यालय में खेलकूद कराकर सूची भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने डीईओ को पूर्व में आयोजित खेलकूद में भाग नहीं लेनेवाले विद्यालयों की सूची भी तलब किया। इस क्रम में शिक्षकों को शिक्षण का स्वरूप बदलने का निर्देश दिया। कहा कि शिक्षक अपने बच्चों की तरह स्कूल के बच्चों को पढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में वर्गवार अलग-अलग शिक्षक वर्ग लें। अन्य व्यवस्था को भी दुरुस्त करें। कहा कि एक सप्ताह के बाद विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षण एवं अन्य कार्यों में लापरवाह पाए जाने वाले विद्यालय प्रधान व अन्य शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी विद्यालय के प्रधान के साथ डीडीसी को बैठक कर खेलकूद की तैयारी की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी शोभेन्द्र चौधरी, सदर एसडीओ सौरभ जोरवाल समेत अन्य अधिकारी व शिक्षकगण मौजूद रहे।