Advertisement

बेहतर शिक्षा के लिए अपडेट होंगे शिक्षक

कटिहार। चालू वित्तीय वर्ष में कक्षा छह से आठ तक के कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपडेट किया जाएगा। इसके लिए आवश्यकतानुसार गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की सूची तलब की गई है। जिन्हें पांच-पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी सर्वशिक्षा डीपीओ को पत्र लिखकर भौतिक लक्ष्य के अनुरूप आवश्यकता का आकलन कर शिक्षकों की सूची दस दिनों के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है। इसके लिए विभाग शिक्षकों का आकलन कर उन्हें किन विषयों में प्रशिक्षण दिया जाना है, इसे भी सुनिश्चित करेगी। इसके लिए प्रखंड स्तर पर कक्षा छह से आठ में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। मुख्यालय स्तर से इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर ससमय शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

UPTET news

Blogger templates