Advertisement

छात्रा को लेकर शिक्षक फरार

कटिहार। प्रखंड के रोशना ओपी में आठवीं की एक छात्रा को लेकर निजी शिक्षक के फरार होने का मामला सामने आया है। लड़की उसी शिक्षक से ट्यूशन पढ़ती थी।
छात्रा के पिता के बयान पर मकरचल्लाह गांव निवासी सह को¨चग संचालक राजेश कुमार चौधरी एवं जुली उर्फ लुतानिया को नामजद किया गया है। इसमें जबरन छात्रा को भगाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अपहृता की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार छात्रा उसके को¨चग में ही पढ़ती थी। इस घटना की चहुंओर ¨नदा हो रही है। रोशना ओपी अध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

UPTET news

Blogger templates