फर्जी प्रमाणपत्र पर नियोजित शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

जहानाबाद, नगर : जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी करने वालों की परेशानी अब बढ़ने वाली है. शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही उनसे वेतन वसूली तथा सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रंजीत पासवान द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले ऐसे 22 शिक्षकों  के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है.
 
विभाग द्वारा इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की विभिन्न स्तरों पर जांच कराने के बाद यह निर्णय लिया गया है. इनमें पांच शिक्षकों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने तथा 17 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. जिन पांच शिक्षकों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है.
 
उनमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तिसकुरवा के अंजना कुमारी, मड़ईया के पिंकी कुमारी, दौलतपुर के कंचन कुमारी, प्राथमिक विद्यालय विशुबिगहा के निधि कुमारी, आनंदी बिगहा के विनय कुमार शामिल हैं. इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के साथ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वेतन वसूली, सेवा समाप्ति की कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन इकाइयों को अवगत कराने को कहा गया है. वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में एक ही नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एवं अन्य प्रमाण पत्र समान रहने के फलस्वरूप विभिन्न विद्यालय में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षकों को बॉयोमेट्रिक मशीन से जांच के लिए पांच जून को बुलाया गया था लेकिन ये शिक्षक उपस्थित नहीं हुए. 
 
ऐसे में डीपीओ स्थापना द्वारा संबंधित बीइओ को निर्देश दिया गया है कि ऐसे 17 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें. साथ ही वेतन वसूली एवं सेवा समाप्ति करने के लिए संबंधित नियोजन इकाई को अवगत कराएं.
 

ऐसे शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय धल्लूबिगहा की चित्रलेखा कुमारी, सावन बिगहा के अशोक कुमार, महमदपुर की खुशबू कुमारी, अलगना की रेणु कुमारी, सैदपुर की मीनी कुमारी, मायाबिगहा की सपना कुमारी, कुंभा बिगहा की पूजा कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय देवशरणबिगहा की रेणु कुमारी, खिरौटीगढ़ की प्रभा कुमारी, धखनपुर की प्रिया कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज की सोनी कुमारी, विंदु कुमारी, जुही कुमारी, नौसहरा की मंजूला कुमारी, प्रीति कुमारी, मोदनगंज के राजीव रंजन, पखनपुरा की रेणु कुमारी शामिल हैं.

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today