; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

ये सर्जिकल स्ट्राइक है बिहार शिक्षा विभाग का – नीरज कुमार, प्रवक्ता (जदयू)

एम एल सी एवं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सभी बातों को खारिज करते हुए कहा कि इस बार के परिणाम निराशाजनक नही अपितु शिक्षा विभाग ने बेहतर काम और कदाचारमुक्त परीक्षा का परिणाम है।
कदाचार मुक्त परीक्षा की वजह से ऐसे परिणाम आये है। जो आने वाले दिनों में काफी सुधार के साथ दिखेंगे। शिक्षा मंत्री का पहल का पूरा पूरा समर्थन है। भाजपा के कुछ नेताओं के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा वाले आखिर चाहते क्या है ? उनकी कार्यसंस्कृति और व्यापम जैसे शिक्षा घोटाला उन्हें मुबारक हो। हम तो अपने दल के लोगों को भी कदाचार करने पर सलाखों के पीछे धकेल देते हैं। जिसे देश दुनिया ने देखा है। मैं सभी बच्चों को कहना चाहता हूँ की स्वयं पर भरोसा करें और अपने आप को मजबूत बनाये। शिक्षा वो ताकत है जो जीवन के हर मोड़ पर आपके साथ रहती है। मजबूती प्रदान करती है शिक्षा और हमारी सरकार बच्चों के हुनर को निखारने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।
*कभी कभी कडवी दवा देना पड़ता है, इसका परिणाम भविष्य में आएगा; संजीव सिंह प्रवक्ता (बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी)*
बिहार में शिक्षा के लिए जो काम डॉ अशोक चैधरी ने किया वो बहुत ही साकारात्मक है। जब से कमान लिया है चौधरी जी क्वालिटी शिक्षा के लिए दिन रात लगे हैं। इस परिणाम को कड़वी दवा के रूप में देखा जाना चाहिए। बिहार के बच्चे ज्ञानवान है उनके हुनर को निखारने के लिए और उन्हें स्वाबलंबी बनाने की दिशा में यह आगे चल कर बहुत ही सार्थक होगा।

UPTET news