Random-Post

पिछले 6 महीने से नियोजित शिक्षक भूखमरी की कगार पर

पिछले 6 महीने से मुजफ्फरपुर जिले के नियोजित शिक्षकों को वेतन नही मिलने पर भूखमरी की कगार पर : : किसी भी संघ के द्वारा नही हो रहा सार्थक पहल

---------------------------
---------------------------
आज दिनांक 31 मई, 2017 को नियोजित शिक्षकों के लम्बित वेतन भुगतान हेतु "शिक्षक चौपाल" के द्वारा मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
विदित हो की इस जिले के नियोजित शिक्षकों के GOB मद मे 6 माह से और SSA मद मे 3 माह का वेतन लम्बित है ।जिसके कारण शिक्षकों के समक्ष भीषण आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।सभी शिक्षक कर्ज मे डूब चुके है ।रमजान जैसे पाक महीने मे भी वेतन नदारद ।अब तो #ईद महापर्व पर भी लम्बित वेतन भुगतान हो पाता है या नही ....संशय की स्थिति बनी हुई है ।
अब तो दुकानदार भी उधारी देने से मना कर रहे है ।ऐसी स्थिति मे शिक्षकों का आर्थिक के साथ-साथ मानसिक शोषण भी हो रहा है ।
ज्ञापन सौपने वालों मे जमील अहमद विद्रोही, Wasim Ahmad,Tr Sanjeev Sameer,मुकेश गुप्ता, राजीव भूषण भारती,मीना कुमारी, दिलीप कुमार दीपक, शत्रुधन कुमार विद्यार्थी, Laxmi Prasad, मुकेश मालाकार, राधेश्याम राय, नुसरत जहाँ, शकील अहमद, रामस्वार्थ प्रसाद, गुलाम गॉस, तौकीर आलम, रिंकि कुमारी, रोखसाना प्रवीण एवम अन्य शिक्षक मौजूद थे ।
इससे सम्बन्धित एक ज्ञापन प्रिंट मीडिया मे भी दिया गया ।
#आम_शिक्षक
#शिक्षक_चौपालNo automatic alt text available.
Image may contain: text

Recent Articles