Random-Post

Exclusive : भाजपा नेता के बेटे की ‘फर्जी फैक्‍ट्री’ से निकला है इंटर आर्ट्स का टॉपर गणेश

पटना : बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार के रिजल्‍ट में खेला है,लाइव सिटीज की जांच में अब और भी पुख्‍ता हो गया है . सवालों का जवाब देने वाले सतर्क हो गये हैं . बच-बचा कर बोलने की कोशिश कर रहे हैं . गुरुवार 1 जून को शाम के पोस्‍ट में लाइव सिटीज की स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम आर्ट्स टॉपर गणेश का पूरा कच्‍चा-चिट्ठा खोलेगी .
फिर संभव है,गणेश का सच जानने को बिहार कोकिला शारदा सिन्‍हा को बुलाने की मांग शुरु हो जाए .
फिलहाल, अभी जानें बिहार को आर्ट्स टॉपर देने वाले समस्‍तीपुर के ताजपुर के चकहबीब गांव में स्थित रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय का पूरा सच . इस सच को जानने को लाइव सिटीज की टीम ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग की है . स्‍पॉट वेरीफिकेशन में सब कुछ तलाशा है . दर्जनों लोगों से बातचीत की है . पहले पब्लिश किये गये दो पोस्‍ट से आप इतना तो जान ही गये हैं कि यह स्‍कूल समस्‍तीपुर से कोई 22 किलोमीटर की दूरी पर सुदूर देहाती इलाके में स्थित है . टॉपर गणेश के बारे में कहा जा रहा है कि वह गिरिडीह (झारखंड) से पढ़ने को इस स्‍कूल में आया था . समस्‍तीपुर से आता-जाता था स्‍कूल . समस्‍तीपुर से स्‍कूल आने के लिए पहले बस की सवारी करनी होती है,फिर जुगाड़ गाड़ी मतलब फटफटिया गाड़ी से जाना होता है .
पिता-पुत्र का है स्‍कूल
अब जानिए यह कि स्‍कूल सरकारी नहीं है . हां, बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड से छात्रों को परीक्षा में शामिल कराने को संबद्धता मिली हुई है . इस स्‍कूल की मैनेजिंग कमेटी के सेक्रेट्री भाजपा के वरीय नेता जवाहर प्रसाद सिंह है . वे 1985 और 1990 में समस्‍तीपुर के कल्‍याणपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं . चुनाव आयोग के रिकार्ड में 1990 के चुनाव में जवाहर प्रसाद सिंह को दस हजार से अधिक मिले मतों की बात पुष्‍ट होती है . सिंह दोनों चुनाव हार गये थे,पर भाजपा में सक्रिय रहे .
संस्थापक सचिव सह भाजपा नेता सह प्रभारी प्राचार्य के पिता
स्‍कूल के प्रभारी प्राचार्य अभितेंद्र कुमार हैं

Recent Articles