Random-Post

शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल जल्द

पटना : सूबे के हाइ व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर  नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस आशय का प्रस्ताव बनाकर प्रधान सचिव के अनुमोदन के बाद शिक्षामंत्री के पास भेजा है. चुनाव आचार संहिता के कारण नियोजन प्रक्रिया रुकी हुई थी.  
 
मंत्री की स्वीकृति मिलते ही  नियोजन और नियुक्ति पत्र बांटे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारी के अनुसार  माध्यमिक निदेशालय ने 16 जून से नियोजन प्रक्रिया शुरू होने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया था. लेकिन मंत्री  तक यह प्रस्ताव समय पर नहीं पहुंच सका. 
 
अब बुधवार को  संशोधित शिड्यूल शिक्षामंत्री के पास रखा जायेगा. मंत्री का निर्देश है कि 31 दिसंबर, 2015 तक इन स्कूलों में खाली पदों की गणना करते हुए उनपर शिक्षक नियुक्त किये जाये. राज्य के करीब 5000 हाइस्कूल व इंटर स्कूलों में करीब 20 हजार रिक्त  पदों पर पांचवें चरण के तहत शिक्षक  नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. माध्यमिक शिक्षकों के 12200 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के आठ हजार रिक्तियों के विरुद्ध नियोजन आरंभ हुआ. जनवरी में अधिकतर जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया संचालित नहीं हो पाने के बाद विभाग ने मार्च में दोबारा नियोजन शिड्यूल जारी किया.  
 

दोनों बार में मात्र 2400 शिक्षक ही  नियुक्त किये जा सके हैं.  खाली पड़े इन 17800 पदों पर नियुक्ति के लिए तीसरी बार शिड्यूल  जारी किया जा रहा है. इसके बाद भी दस हजार से अधिक पद रह जाएंगे.

Recent Articles