; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सफल परीक्षार्थियों ने कहा,कड़ी मेहनत से मिला मुकाम

मधेपुरा। सिमलतुला आवासीय विद्यालय जमुई से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर मधेपुरा की बेटी जिले का मान बढ़ाया है। अन्नू कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में 440 अंक प्राप्त हुआ है।
शिक्षक माता मीनू कुमारी व पिता अजय रजक की बड़ी बेटी अन्नू ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षक को दिया है। वे कहती है कि मेरी इच्छा मैट्रिक में टॉप टेन में जगह पाने की थी। इसका मलाल हमेशा रहेगा। वे कहती है कि इसकी भरपाई इंटर परीक्षा में टॉप टेन में जगह लाकर पूरा करने का प्रयास करूंगी। अन्नु कहती है कि भविष्य में आईआईटीएन बनने की है। वार्ड 13 निवासी गणेश कुमार गुप्ता की पुत्री निशा कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 428 अंक प्राप्त किया। एसएनपीएम की छात्रा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व विद्यालय के एचएम व सभी शिक्षक को देते हैं। उसकी इच्छा भविष्य में डाक्टर बन समाज की सेवा करने की है। इसी विद्यालय के छात्र शिवम कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 426 अंक प्राप्त किया है। गौरव ने भी मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान पाया। अपने विद्यालय के छात्रों के रिकार्ड संख्या में उर्तीण होने पर प्रधान शिक्षक मो.शकिल अहमद, शिक्षक अमरेश कुमार, गौतम कुमार, अरूण कुमार ने कहा कि इस बार बच्चों ने काफी पहले से बेहतरीन तैयारी की थी।

UPTET news