--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बिहार का 'डर्टी टीचर' बॉन्ड भरवाकर बन गया लड़कियों का सौदागर

पटना। अवैध कारोबार के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसने इंसानियत को शर्मसार किया है। वहीं राजधानी पटना में जिस्मफरोशी के एक मामले का खुलासा हुआ है जिसने गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते को फिर एक बार कलंकित कर दिया है।
शिक्षक लड़कियों से बॉन्ड भरवाकर उन्हें जिस्म की मंडी में वैश्या बना देता था। लड़कियां उसे 'सरजी' के नाम से जानती थी और सरजी के लिए ये लड़कियां पैसा कमाने का जरिया थीं। इसकी हकीकत जानकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई कि किस तरह से ये लडकियों को ब्लैकमेल करता था।

जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा?

राजधानी पटना में सरस्वती और सीमा नाम से दो हॉस्टल चलाने वाले संजय पांडेय, जिसे सभी सरजी के नाम से बुलाया करते थे। हॉस्टल में रहने वाली छात्रा से पहले ही बॉन्ड भरवाया जाता था और फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए मजबूरन जिस्म के कारोबार में उतार दिया जाता था। लड़कियां अपनी बदनामी के वजह से धोखेबाज टीचर के झांसे में आ जाती थी और फिर अपनी आबरू नीलाम करनी पड़ती थी। ऐसी एक नहीं बल्कि दर्जनों लड़कियां हैं जो इस शिक्षक के झांसे में आकर अपना सब कुछ लुटा चुकी हैं।

जानिए लड़कियों से कैसे लिखवाया जाता था बॉन्ड?

'मैं________अपनी मर्जी से और बिना किसी दबाव में आए ये शपथ पत्र लिखती हूं, मैं संजय कुमार पांडेय को अपने दोस्त के रूप में मानती हूं और उनकी अजीवन सेवा करूंगी। इनकी कोई संतान नहीं है जिसकी जगह मैं अपना पूरा जीवन समर्पित करती हूं। मैं इनकी हर आज्ञा का पालन करूंगी, मैं इनकी किसी आज्ञा का अनादर नहीं करूंगी। अगर मैं उपयुक्त शब्दों का पालन नहीं करूंगी तो मुझ पर क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

ये उस बांड पत्र का मजमून है जो एक शिष्या ने अपने शिक्षक को लिख कर दिया है। आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस शिक्षक की क्या मानसिकता थी। इस तरह के कई बॉन्ड पेपर इस कलियुगी टीचर के पास से मिले हैं।

बिहार का 'डर्टी टीचर' बॉन्ड भरवाकर बन गया लड़कियों का सौदागर
इन्हीं लड़कियों में से एक लड़की ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और मामले की जानकारी पटना के एसएसपी मनु महाराज को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मनु महाराज ने एक टीम बनाई और पटना के रूपसपुर स्थित अपर्णा अपार्टमेंट के कमरा नंबर 305 से सेक्स रैकेट चलाने वाले संजय पांडेय उर्फ 'सरजी' नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अब तक की पूछताछ में ये बात पता चली है कि इसके हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली लड़की से पहले बॉन्ड भरवाया जाता था फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता और जिस्म के धंधे में धकेल दिया जाता था। अब तक इसके झांसे में दर्जनों लड़कियां आ चुकी हैं।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();