DU में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की बाढ़

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शिक्षक के पदों पर अलग-अलग रिक्तियों के लिए आवेदकों की बाढ़ आ गई है। एक-एक पद के लिए करीब 21-21 दावेदार कतार में हैं।
कुल 930 पदों के लिए 19,065 आवेदन आ चुके हैं। अभी भी एसोसिएट और प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए 15 मई तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया खत्म हो गई है।

डीयू ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 378, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 399 और प्रोफेसर पद के लिए 153 रिक्त पदों पर नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। अब तक कुल 19065 आवेदन मिल चुके हैं, जिसमें 9284 आवेदन महिला और 9779 आवेदन पुरुषों ने किया है।

इसमें सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश से आए हैं। यूपी से 5424 और दिल्ली से कुल 4137 आवेदन मिले हैं। इसी प्रकार मैनेजमेंट विभाग में शिक्षक की नौकरी के लिए सर्वाधिक 1768 आवेदन मिले हैं।

डीयू के रजिस्ट्रार प्रो. तरुण कुमार दास के अनुसार डीयू में बड़ी संख्या में आवेदन आएं हैं। इसमें फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स में 1576, हिंदी में 1532 और फैकल्टी ऑफ लॉ में 147 आवेदन आए हैं। यूपी और दिल्ली के बाद हरियाणा से 179, राजस्थान से 1131, बिहार से 182 और पश्चिम बंगाल से 138 आवेदन मिले हैं।

इसी प्रकार अनारक्षित वर्ग से 11,131, ओबीसी पीडब्ल्यूडी वर्ग से 3757, एससी कोटे से 310 व एसटी कोटे से 78 आवेदन मिले हैं। डीयू के 26 कॉलेजों में से 14 कॉलेजों में नियमित प्राचार्य पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today