समान काम समान वेतन, समान सेवा शर्त,एक जुलाई 2015 से अप्रशिक्षित/प्रशिक्षित सभी शिक्षकों को ग्रेड पे एवम् अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक मुश्त प्रशिक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर जारी शिक्षक आंदोलन की गति तेज़ करने के लिए आज दिनांक 7 अप्रैल को बुद्धा पार्क पटना में नियोजित शिक्षक संगठनों की बैठक हुई।
जिसमें नवनियुक्त मध्ययमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार नवीन, tet stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष् मार्कण्डेय पाठक, उपाध्यक्ष राजू सिंह प्रदेश सचिव संजीत गुड्डू,बालेश्वर यादव,रंजीत कुमार, बिहार नगर- पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व् प्रदेश सचिव राकेश सिंह नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के संयोजक शिवेंद्र पाठक शामिल हुये जबकि सुचना देने के बाद भी तीसरी बार भी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष् प्रदीप कु पप्पू या उनके ओर से कोई प्रतिनिधि बैठक में नही पहुंचे।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष् और महासचिव से हाइकोर्ट में मुलाकात हुई, बोले की आयेंगें पर बैठक में नही पहुँचे जबकि पिछले बैठक में मौजूद रहे थे।
बैठक में मौजूद सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने वाजिब हक हुक़ूक़ की जारी लड़ाई पर सरकार द्वारा की गयी दमनात्मक करवाई की भर्त्सना की साथ ही मूल्याङ्कन बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को दंडात्मक करवाई का भय दिखाने की भी घोर निंदा की गयी।
बैठक में सरकार से दो दो हाँथ करने की सर्वसमति से निर्णय लेते हुए वर्ग एक से इंटर तक कॉपी मूल्याङ्कन का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया।साथ ही मौजूद सभी संगठनों के नेतृत्वकारियों ने कहा कि सरकार शिक्षक संगठनों से अविलम्ब वार्ता कर शिक्षको की समस्यायों की निदान के दिशा में सकारात्मक पहल करे अन्यथा शिक्षक संगठन महाआंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को जबतक पूरा नही किया जायेगा तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 1 से 12वीं तक के मूल्याङ्कन बहिष्कार जारी रहेगा तथा मूल्याङ्कन केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में प्रारंभिक शिक्षक उपस्थित होकर बहिष्कार कार्य कर रहे मध्ययमिक शिक्षकों को भी पुरजोर सहयोग करेंगें ।17 अप्रैल को चंपारण सत्याग्रह के अवसर पर मोतिहारी में मुख्यमंत्री के मौजूदगी में अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का किया जायेगा पुरज़ोर विरोध।
आगामी रणनीति पर विमर्श के लिये पुनः सभी संगठनों की संयुक्त बैठक जल्द ही होगी।
वहीं दूसरी ओर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरकार के साथ आज Tsunss गोपगुट की वार्ता होने वाली थी।शिक्षा मंत्री के बिहार से बाहर रहने के कारण वार्ता नही हो पाई।
आपका
राजू सिंह
शिक्षक संगठनों के संयुक्त बैठक से....
जिसमें नवनियुक्त मध्ययमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार नवीन, tet stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष् मार्कण्डेय पाठक, उपाध्यक्ष राजू सिंह प्रदेश सचिव संजीत गुड्डू,बालेश्वर यादव,रंजीत कुमार, बिहार नगर- पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व् प्रदेश सचिव राकेश सिंह नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के संयोजक शिवेंद्र पाठक शामिल हुये जबकि सुचना देने के बाद भी तीसरी बार भी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष् प्रदीप कु पप्पू या उनके ओर से कोई प्रतिनिधि बैठक में नही पहुंचे।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष् और महासचिव से हाइकोर्ट में मुलाकात हुई, बोले की आयेंगें पर बैठक में नही पहुँचे जबकि पिछले बैठक में मौजूद रहे थे।
बैठक में मौजूद सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने वाजिब हक हुक़ूक़ की जारी लड़ाई पर सरकार द्वारा की गयी दमनात्मक करवाई की भर्त्सना की साथ ही मूल्याङ्कन बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को दंडात्मक करवाई का भय दिखाने की भी घोर निंदा की गयी।
बैठक में सरकार से दो दो हाँथ करने की सर्वसमति से निर्णय लेते हुए वर्ग एक से इंटर तक कॉपी मूल्याङ्कन का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया।साथ ही मौजूद सभी संगठनों के नेतृत्वकारियों ने कहा कि सरकार शिक्षक संगठनों से अविलम्ब वार्ता कर शिक्षको की समस्यायों की निदान के दिशा में सकारात्मक पहल करे अन्यथा शिक्षक संगठन महाआंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को जबतक पूरा नही किया जायेगा तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 1 से 12वीं तक के मूल्याङ्कन बहिष्कार जारी रहेगा तथा मूल्याङ्कन केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में प्रारंभिक शिक्षक उपस्थित होकर बहिष्कार कार्य कर रहे मध्ययमिक शिक्षकों को भी पुरजोर सहयोग करेंगें ।17 अप्रैल को चंपारण सत्याग्रह के अवसर पर मोतिहारी में मुख्यमंत्री के मौजूदगी में अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का किया जायेगा पुरज़ोर विरोध।
आगामी रणनीति पर विमर्श के लिये पुनः सभी संगठनों की संयुक्त बैठक जल्द ही होगी।
वहीं दूसरी ओर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरकार के साथ आज Tsunss गोपगुट की वार्ता होने वाली थी।शिक्षा मंत्री के बिहार से बाहर रहने के कारण वार्ता नही हो पाई।
आपका
राजू सिंह
शिक्षक संगठनों के संयुक्त बैठक से....